Hindi, asked by deepakkateja1971, 3 months ago

सैर के लिए आप क्या-क्या तैयारी करते हो... स्पष्ट कीजिये​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सैर के लिए आप क्या-क्या तैयारी करते हो... स्पष्ट कीजिये​ :

सैर के करने लिए मैं सुबह सबसे पहले जल्दी जागती हूँ | उसके बाद मैं अपने साथ पानी की बोतल साथ लेकर जाती हूँ | अच्छे स्पोर्ट्स जूते पहन के जाती हूँ | सैर जाने के लिए आरामदायक कपड़े पहनती हूँ , अच्छा सा ट्रैक सूट , जिससे चलने में आसानी हो | अच्छे जूतों के साथ सैर बहुत अच्छी होती है | पैरों को आराम मिलता है | हम जल्दी-जल्दी चल पाते है | साथ में एक रुमाल भी लेकर जाउंगी | इस प्रकार में सुबह सैर करने के लिए तैयारी करती हूँ |

Similar questions