Hindi, asked by atul1101, 9 months ago

-
'सार लेखन' में मुख्य रूप से सम्पूर्ण लेख का भाग लिखा जाता है
(अ)1/1
(ब) 1/2
(स) 1/3
(द)1/4​

Answers

Answered by shishir303
11

सही जवाब है, विकल्प...

(स) 1/3

सार लेखन में मुख्य रूप से सम्पूर्ण लेख का 1/3 भाग लिखा जाता है।

स्पष्टीकरण:

‘सार लेखन’ किसी भी लेख या निबंध आदि का संक्षिप्तीकरण करने की क्रिया है। ‘सार लेखन’ करने का तात्पर्य उद्देश्य कम शब्दों में लेख का पूर्ण भाव प्रकट करना है ताकि लेख में निरर्थक पंक्तियों व शब्दों को हटाकर कम से कम शब्दों में पूरे लेख का भाव समझा दिया जाए। इस प्रक्रिया में सार लेखन प्रस्तुत करते समय मूल लेख के मूल भाव को और मुख्य बिंदुओं को पहले से अंकित कर लिया जाता है और उनके आधार पर पूरे लेख का संक्षिप्तीकरण किया जाता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

पल्लवन से क्या आशय है पल्लवन की विशेषताएं लिखिए

https://brainly.in/question/12122503

═══════════════════════════════════════════

‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ का पल्लवन कीजिए ।

https://brainly.in/question/11239198

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions