सुरेन्द्र और हरेंद्र के पास 350 रुप ये है यदि हरेंद्र सुरेन्द्र को 20 रुपये दे दे तो सुरेन्द्र का धन हरेंद्र के धन से 90 रुपया अधिक हो जायेगा दोनो जा धन ज्ञात कीजिये
Answers
Answer:
dhan ka patanye
Step-by-step explanation:
350-(90+20)
सुरेन्द्र के पास 120 रुपए है व हरेंद्र के पास 230 रुपए है।
दिया गया है :
सुरेन्द्र और हरेंद्र के पास 350 रूपये है, हरेंद्र ने सुरेन्द्र को 20 रुपए दिए।
ज्ञात करना है:
सुरेन्द्र और हरेंद्र के पास कितना धन है ?
समाधान
सुरेन्द्र व हरेंद्र के पास कितने पैसे है यह जानने के लिए समीकरण बनाकर हल करना पड़ेगा।
मान लीजिए सुरेन्द्र के पास x रुपए है व हरेंद्र के पास y रुपए है।
तथा हरेंद्र के सुरेन्द्र को 20 रुपए देने के बाद सुरेन्द्र के पास पैसे होंगे x + 20
हरेंद्र व सुरेन्द्र के पास कुल धन है
x + y = 350 ___(1)
दी गई स्थिति के अनुसार
x + 20 = y + 90
अब समीकरण बनेगा
x - y = 90 - 20
x - y = 70 ___(2)
अब समीकरण (1) तथा ( 2) को हल करने पर , प्रकट होगा
x + y = 350
x - y = 70
_________
2x = 420
x = 420/2
x = 120
हमें x का मान ज्ञात हुआ है 120 रुपए अर्थात सुरेन्द्र के पास 120 रुपए है।
अब x का मान समीकरण (1) में रखने पर हमें प्राप्त होगा
x + y = 350
120 + y = 350
y = 350 - 120
y = 230
अतः सुरेन्द्र के पास 120 रुपए है व हरेंद्र के पास 230 रुपए है।
#SPJ2