Hindi, asked by tony1956, 1 year ago

सिर पर कबीरपंथियों की सी कनफटी टोपी ka kya matlab hai Balgobin bhagat padh ke aadhaar par bataeye

Answers

Answered by shishir303
6

सिर पर कबीर पंथियों की सी कन्फटी टोपी से मतलब यह है कि बालगोबिन भगत कबीर पंथ को मानते थे। वह कबीर को अपना साहब मानते और उनकी शिक्षाओं का पालन करते थे। इसीलिए वह कबीर के गीत गाते, कबीर के दिए गए उपदेशों पर ही चलते। ना वह कभी झूठ बोलते और ना वह किसी से खरा व्यवहार रखते थे। वह किसी को दो टूक बोलने में कोई संकोच नहीं करते थे। ना ही वह बेकार में किसी से झगड़ा मोड़ लेते थे। वह किसी की चीज को बिना पूछे स्पर्श भी नहीं करते थे। इस तरह वह कबीर की बताई सारी बातों का पालन करते थे। वह कबीर पंथ के अनुयाई थे और कबीर पंथ के मठ में जाकर अपनी सारी कमाई को भेंट जरूर रख आते और वहां से प्रसाद के रूप में जो कुछ मिलता उसी से अपना गुजारा करते थे।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘बालगोबिन भगत’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?

https://brainly.in/question/15398113

═══════════════════════════════════════════  

‘बालगोबिन भगत’ पाठ में किन सामाजिक रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है?

brainly.in/question/15027215  

═══════════════════════════════════════════  

बालगोबिन भगत पाठ किस शैली में रचित है।

https://brainly.in/question/18900687

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions