Chemistry, asked by rohit20150071409, 5 months ago

सौर सेल

1

a) पहले सौर ऊर्जा को नाभिकीय ऊर्जा में और फिर विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है । b) पहले सौर ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में और फिर विदयुत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

c) सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। d) पहले सौर ऊर्जा को चुंबकीय ऊर्जा में और फिर विदयुत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।​

Answers

Answered by aniket2344433345234
6

Answer:

(1)सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है। सौर ऊर्जा ही मौसम एवं जलवायु का परिवर्तन करती है। यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन (पेड़-पौधे और जीव-जन्तु) का सहारा है।वैसे तो सौर उर्जा को विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है। सूर्य की ऊर्जा को दो प्रकार से विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है। पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से और दूसरा किसी तरल पदार्थ को सूर्य की उष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जनित्र चलाकर सौर ऊर्जा सबसे अच्छा ऊर्जा है। यह भविष्य में उपयोग करने वाली ऊर्जा है।

(3)विश्व के विभिन्न भागों का औसत सौर विकिरण (आतपन, सूर्यातप)। इस चित्र में जो छोटे-छोटे काले बिन्दु दिखाये गये हैं, यदि उनके ऊपर गिरने वाले सम्पूर्ण सौर विकिरण का उपयोग कर लिया जाय तो विश्व में उपयोग की जा रही सम्पूर्ण ऊर्जा (लगभग 18 टेरावाट) की आपूर्ति इससे ही हो जायेगी।

please mark me as brainlist and follow me

Similar questions