सारे दोस्तों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, इस हार्दिक अवसर पर दीवाली पे एक कविता हिंदी में लिखिए।
Answers
Answered by
65
दीपावली त्यौहार दीप का ,
मिलकर दीप जलाएंगे ।
सजा रंगोली से आंगन को ,
सबका मन हषॅएंगे
बम पटाखे भी फोडेगे ,
खूब मिठाई खाएंगे ,
दिवाली त्यौहार मिलन का,
घर - घर मिलने जाएंगे ।
Answered by
134
Happy Diwali!
कल का दिन कुछ खास है,
जुड़ी कई बच्चों की आस है।
फाटकों की ज़िद है सबकी,
खुशियों की १ यही प्यास है।
कल क्या राजा क्या दास है,
किसे कल रोना भी रास है।
कल घर जल्दी पहुचेंगे सभी,
अब साधारण लोहा कांस है।
रंक ।और अमीर भी पास है,
जुड़े रिश्तों की हर सांस है।
चिराग तले न अंधेरा हो सके,
सुख में १ फूल और फांस है।
फूले ना समा सके खुशियां,
कुछ ऐसा सबको एहसास है।
बड़े, बुज़ुर्ग, बच्चे भी जाने है,
आज दुखी होना उपहास है।
इसलिए अब हसें और हसाएं। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। धन्यवाद!
Anonymous:
Suchious Poem..... Awesome :teasing:
Similar questions