Hindi, asked by rajnish000anand, 1 year ago

सार्थक-निरर्थक शब्द युगम के उदहारण दे।


rajnish000anand: हिन्दी भाषा मे बहुत शब्द ऎसे होते हैं, जिनका बोलने का तरीका और उसका मतलब अलग होते है, और युग्म–शब्द के अन्य अर्थ होता है दो शब्द के जोङो को युग्म–शब्द कहते है।
rajnish000anand: (^_-)

Answers

Answered by bhatiamona
90

Answer:

सार्थक शब्द

जिन शब्दों से  किसी निश्चित अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को सार्थक शब्द कहा जाता है।

जिस प्रकार मोहन, घर, रात, आना, नीचे, ऊपर आदि सार्थक शब्द हैं।

निरर्थक शब्द (व्याकरण)  

जिन शब्दों से किसी निश्चित अर्थ का बोध नहीं कराने वाले शब्दों को निरर्थक शब्द कहा जाता है।

नीपा' निरर्थक शब्द, क्योंकि इसका कोई अर्थ नहीं।

'युग्म शब्द'

हिंदी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता हैं। किंतु, उनके अर्थ भिन्न होते है। इन्हे 'युग्म शब्द' कहते हैं।

  1. अँगना =घर का आँगन
  2. अन्न =अनाज
  3. अन्य =दूसरा
  4. अणु =कण

Answered by Anonymous
44

Answer:

Explanation:

सार्थक शब्द - किसी निशिचित अर्थ का बोध करने वाले शब्दों को सार्थक शब्द कहते है।

निरर्थक शब्द - किसी निशिचित अर्थ का बोध नही करने वाले शब्दों को निरर्थक शब्द कहते है।

Similar questions