Hindi, asked by Anonymous, 1 month ago

'सौर उर्जा उआन आज की जरूरत इस विषय पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by sudhirsingh0779
1

Explanation:

A magnesium ribbon should be cleaned before burning in air because magnesium when exposed to air reacts with oxygen which leads to the formation of magnesium oxide on the surface of the magnesium ribbon.

Answered by MohammadFazil123
0

Answer:

दुनिया भर में करीब 1 अरब लोग ऐसे हैं जिन्हें बिजली की सुविधा नहीं हासिल है, इनमें से एक तिहाई लोग भारत में रहते हैं। सरिता असुर और उनके पड़ोसियों जैसे कई लोग हैं, जो ऐसे दूरदराज़ इलाकों में रहते हैं जहां उन्हें सामान्य ट्रांसमिशन लाइन से बिजली नहीं मिल सकती। इसलिए अगर सबको बिजली पहुंचाने के लिए ग्रिड से जुड़ी और ग्रिड से मुक्त, दोनों तरह की व्यवस्था जरूरी है।

भारत अपनी 1.3 अरब की आबादी की ऊर्जा संबंधी जरूरतों को पूरा करने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है। ग्रिड मुक्त सौर ऊर्जा के बाज़ार में भारत अग्रणी है और अकेले 2016 में वह 30 लाख से ज्यादा सौर संयंत्र बेच चुका है। लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है। भारत ने 2030 तक 40 प्रतिशत बिजली अक्षय ऊर्जा स्रोतों से पैदा करने का लक्ष्य रखा है। 2022 तक 175 गीगावाट सौर ऊर्जा विकसित करने की योजना है। चार साल पहले पूरी दुनिया में कुल लगभग इतनी ही सौर ऊर्जा विकसित की गई थी।

Similar questions