सौर ऊर्जा को काल की ऊर्जा क्यों कहा गया है विश्व भर में तमाम विज्ञानिक आज किस काम में जी-जान से जुटे हुए हैं और क्यों इस विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:
सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की । यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन (पेड़-पौधे और जीव-जन्तु) का सहारा है।वैसे तो सौर उर्जा को विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है। सूर्य की ऊर्जा को दो प्रकार से विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है। पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से उष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जनित्र चलाकर सौर ऊर्जा सबसे अच्छा ऊर्जा है। यह भविष्य में उपयोग करने वाली ऊर्जा है।
सौर ऊर्जा का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्त्व है, विशेषकर इस तथ्य को देखते हुए कि तेल, कोयला तथा ऊर्जा के अन्य परम्परागत साधन पर्यावरण सम्बंधी, समस्याएँ पैदा करते हैं। भविष्य में ऊर्जा के उन्हीं साधनों का व्यापक इस्तेमाल होगा जिन साधनों से कम-से-कम प्रदूषण होता है, अतः सुरक्षा की दृष्टि से उससे कम-से-कम खतरे हैं और जो सब जगह उपलब्ध हैं। लेखक का मानना है कि सौर ऊर्जा तैयार करने पर शुरू में ऊँची लागत आने के बावजूद हमारी बढ़ती हुई ऊर्जा सम्बंधी आवश्यकताओं की समस्या का एकमात्र समाधान सौर ऊर्जा ही प्रतीत होती है।
Answer:
सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है । यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन (पेड़-पौधे और जीव-जन्तु) का सहारा है। वैसे तो सौर उर्जा को विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है। सूर्य की ऊर्जा को दो प्रकार से विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है। पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से उष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जनित्र चलाकर सौर ऊर्जा सबसे अच्छा ऊर्जा है। यह भविष्य में उपयोग करने वाली ऊर्जा है।
Explanation:
hope it will help you