सौर ऊर्जा क्षेत्र में गुजरात तथा छत्तीसगढ़ की भूमिका इस विषय पर अनुच्छेद
Answers
Answer:
नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में सैकड़ों ऐसे गांव हैं, जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। इन गांवों में सौर ऊर्जा के माध्यम से रोशनी फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र सरगुजा और दक्षिण क्षेत्र बस्तर को घने जंगलों और पहाड़ों के लिए जाना जाता है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित भी है। इन क्षेत्रों में कई ऐसे गांव हैं, जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है।
क्षेत्र की भौगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ऐसे गावों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट रिनेवेबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (क्रेडा) के माध्यम से ऐसे 140 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी।
क्रेडा के कार्यपालन यंत्री राजीव ज्ञानी ने बताया कि क्रेडा ने राज्य निर्माण के बाद वर्ष 2003 से अभी तक 1700 ऐसे गांवों में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली पहुंचाई है, जहां परंपरागत तरीके से बिजली पहुंचाना मुश्किल था। अब बहुत जल्द नक्सल प्रभावित सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और सरगुजा के जिले के 140 गांव सौर ऊर्जा के माध्यम से रोशन हो सकेंगे।