Hindi, asked by ankita00145spali, 11 hours ago

सौर ऊर्जा पर संस्कृति में निबंध लिखे है​

Answers

Answered by llAestheticKingll91
3

Explanation:

सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की । यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन (पेड़-पौधे और जीव-जन्तु) का सहारा है।वैसे तो सौर उर्जा को विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है। सूर्य की ऊर्जा को दो प्रकार से विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है। पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से उष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जनित्र चलाकर सौर ऊर्जा सबसे अच्छा ऊर्जा है। यह भविष्य में उपयोग करने वाली ऊर्जा है।

Answered by Anonymous
0

Answer:

सौर ऊर्जा पर लघु निबंध (150 शब्द)

सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है जो हमें सूर्य से प्राप्त होती है और तापीय या विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। सौर ऊर्जा एक अक्षय ऊर्जा है क्योंकि यह तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक सूर्य रहेगा। सौर ऊर्जा भी प्रदूषण मुक्त है क्योंकि सौर ऊर्जा का उत्पादन करते समय कोई प्रदूषण नहीं होगा।

Similar questions