| सार्वभौमिक सामाजिक संस्था कौन सी है।
(अ) जाति (ब) धर्म
(स) परिवार (द) स्कूल
Answers
Answer:
d) school....is the answer........
सही उत्तर है, विकल्प...
(स) परिवार
Explanation:
एक परिवार सार्वभौमिक सामाजिक संस्था होती है।
परिवार मानव समूहों में सबसे प्राथमिक समूह होता है और यह किसी भी समाज की सबसे छोटी और सबसे शक्तिशाली इकाई होती है। एक संस्था के रूप में परिवार सार्वभौमिक होता है। यह किसी भी समाज की सबसे स्थाई और सबसे व्यापक एवं सबसे मजबूत इकाई है।
परिवार उन लोगों का समूह होता है जो आपस में या तो रक्त संबंध रखते हैं या विवाह जैसी किसी सामाजिक परंपरा के द्वारा एक-दूसरे के साथ संबंध स्थापित करते हैं। जैसे कि पति और पत्नी फिर उनके बच्चे आदि एक परिवार हैं। पति और पत्नी में वैवाहिक संबंध के माध्यम से संबंध स्थापित हुए। उनकी संतान हुई और वह भाई-बहन हुए थे तो उनमें आपस में रक्त संबंध हुआ। इस तरह परिवार समाज की सबसे प्रभावशाली और सार्वभौमिक इकाई है।