Hindi, asked by rvkshwakarma635, 10 months ago

सार्वजनिक अस्पतालों में मरीजों को होने वाली परेशानियों के विषय में 25 से 30 शब्दों में अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by shailajavyas
84

Answer:

सार्वजनिक अस्पतालों में मरीजों को कई प्रकारों की असुविधाओं का सामना करना पड़ता हैं | ---जैसे

१. पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध नहीं होते हैं |

२. चिकित्सा सुविधाएँ भी पर्याप्त प्रमाण में उपलब्ध नहीं होती हैं |

३. नर्स और वार्ड बॉय का भी अभाव रहता है |  

Answered by bhatiamona
139

सार्वजनिक अस्पतालों में मरीजों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,  

  • सार्वजनिक अस्पतालों में मरीजों को बिना सिफारिश के कोई नहीं पूछता | जिन लोगों की सिफारिश होती है उनका नंबर पहले आ जाता और जिनका कोई जानने वाला नहीं होता उन्हें कोई नहीं पूछता वह लोग पूरा-पूरा दिन खड़े रहते है |
  • सार्वजनिक अस्पतालों में सफाई में बहुत कमी पाई जाती है |
  • सार्वजनिक अस्पतालों में मरीजों के साथ रुकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती है |  
  • सार्वजनिक अस्पतालों में टेस्ट के लिए भी दिनांक लेना पड़ता है ,  जिसके कारण मरीजों को महीना-महीना इंतजार करना पड़ता है|  
  • सार्वजनिक अस्पतालों में नर्से और डॉक्टर मरीजों से अच्छे से कोई बात नहीं करता | सरकारी अस्पतालों में सिफारिश के बिना कोई काम नहीं है |

Similar questions