२)
सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय २४ घंटे ऊँची आवाज
में रेकॉर्ड बजने के कारण कोल्हापुर में रहने वाले करन
करिश्मा वेद के अध्ययन में बाधा पड़ती है। इस संदर्भ में
वह शहर कोतवाल, शहर विभाग, कोल्हापुर को शिकायत
पत्र लिखता/लिखती है।
Answers
सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय २४ घंटे ऊँची आवाज में रेकॉर्ड बजने के कारण शहर कोतवाल को पत्र...
दिनाँक: 13/02/2021
सेवा में,
श्रीमान् शहर कोतवाल,
शहर विभाग,
कोल्हापुर (महाराष्ट्र)
विषय : लाउडस्पीकर से होने वाले शोर पर कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र
माननीय कोतवाल महोदय,
मैं वेद सावंत, प्रशांत सदन, कोल्हापुर का निवासी हूँ। मैं कोल्हापुर के सर्वोदय विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं पिछले कई दिनों से लाउडस्पीकरों से होने वाले शोर के कारण बेहद परेशान हैं। आजकल गणेशोत्सव त्योहार के कारण पूरा दिन 24 घंटे लाउडस्पीकर पर अपने कार्यक्रमों के आयोजनों में ऊँची आवाज में गाना बजाते हैं। इस कारण मेरी पढ़ाई में व्यवधान पड़ रहा है।
ये लाउडस्पीकर देर रात तक बजते हैं, जबकि 10 बजे के बाद तेज आवाज मे लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंधित है। हम लोग लाउडस्पीकर की तेज आवाज से बेहद परेशान हैं। मना करने के बावजूद भी हमारी कोई नही सुनता और लाउडस्पीकर बंद नही होता। ज्यादा टोकने पर लाउडस्पीकर बजाने वाले हमें ही धमकी देते है।
महोदय हमारा शांति से पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। इस कारण मैं परेशान होकर आपको ये पत्र लिख रहा हूँ, कि आप इस संबंध में शीघ्र ही उचित कार्रवाई करें और लाउडस्पीकर को तेज बजाने पर अंकुश लगायें।
धन्यवाद,
वेद सावंत
प्रशांत सदन,
कोल्हापुर,
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
पेय जल की आपूर्ति के लिए अधिकारी को पत्र लिखिए
https://brainly.in/question/1550862
एक सड़क को चौड़ा करने के बहाने आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे गए हैं। उसकी विस्तृत जानकारी देते हुए वन पयार्वरण विभाग को एक पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10502147
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
दिनाँक: 13/02/2021
सेवा में,
श्रीमान् शहर कोतवाल,
शहर विभाग,
कोल्हापुर (महाराष्ट्र)
विषय : लाउडस्पीकर से होने वाले शोर पर कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र
माननीय कोतवाल महोदय,
मैं वेद सावंत, प्रशांत सदन, कोल्हापुर का निवासी हूँ। मैं कोल्हापुर के सर्वोदय विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं पिछले कई दिनों से लाउडस्पीकरों से होने वाले शोर के कारण बेहद परेशान हैं। आजकल गणेशोत्सव त्योहार के कारण पूरा दिन 24 घंटे लाउडस्पीकर पर अपने कार्यक्रमों के आयोजनों में ऊँची आवाज में गाना बजाते हैं। इस कारण मेरी पढ़ाई में व्यवधान पड़ रहा है।
ये लाउडस्पीकर देर रात तक बजते हैं, जबकि 10 बजे के बाद तेज आवाज मे लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंधित है। हम लोग लाउडस्पीकर की तेज आवाज से बेहद परेशान हैं। मना करने के बावजूद भी हमारी कोई नही सुनता और लाउडस्पीकर बंद नही होता। ज्यादा टोकने पर लाउडस्पीकर बजाने वाले हमें ही धमकी देते है।
महोदय हमारा शांति से पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। इस कारण मैं परेशान होकर आपको ये पत्र लिख रहा हूँ, कि आप इस संबंध में शीघ्र ही उचित कार्रवाई करें और लाउडस्पीकर को तेज बजाने पर अंकुश लगायें।
धन्यवाद,
वेद सावंत
प्रशांत सदन,
कोल्हापुर,
Explanation: