सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय ध्वनि प्रदूषण के कारण होनेवाली परेशानी के शिकायत पत्र का प्रारुप तैयार कीजिए
Answers
राजेश सिंह,
कल्पतरू, दुसरा माला,
बोरिवली,
मुंबई।
प्रति,
अध्यक्ष महोदय,
बृहन्मुंबई मुनिसिपल कॉर्पोरेशन।
विषय: गणेशोत्सव के दौरान बढ़ता हुआ ध्वनी प्रदूषण।
महोदय,
में राजेश सिंह, कल्पतरु में रहनेवाला एक रहिवासी हूं। हमारे बिल्डिंग के सामने ४ गणपति मंडल है जो गणपति के ११ दिन उची आवाज में गाने, डीजे, ड्रम्स बाजाते है। इस कारण ध्वनि प्रदूषण बढ़ गया है। छात्रों की परीक्षा नजदीक आयी है और उन्हें पढ़नेका मौका नहीं मिलता (बहुत शोर होता है)
आप इस विषय में दखल देके परिस्थिति को संभाले यही आपसे प्रार्थना।
आपका आग्न्यादारी,
राजेश सिंह
Answer:
कार्तिक कीर्ति पाटील
रामनगर
दापोली, जिला
दिनांक – 30 जुलाई 2019
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक टाइम्स,
शिमला |
विषय: सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय ध्वनि प्रदूषण के कारण होने वाली परेशानी के शिकायत पत्र |
महोदय,
मैं आपके लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से सार्वजनिक गणेशोत्सव के समय ध्वनि प्रदूषण के कारण होने वाली परेशानी की ओर दिलाना चाहती हूं। आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे।
गणेशोत्सव बहुत बड़ा उत्सव होता है | सब इस उत्सव को बहुत बड़े धूम-धाम से बनाते है | लेकिन हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमारे वातावरण कोई प्रभाव न पड़े | हर सार्वजनिक स्थान पर जोर से गाने लगाना , बैंड बजाना गलत है इससे सब परेशान होते है | जैसे अस्पताल , स्कूल , ऑफिस | इसलिए हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए जिससे की ध्वनि प्रदूषण कम हो | हमें सार्वजनिक स्थान में ऐसे शोर-शराबा नहीं करना चाहिए | कम शोर के साथ भी गणेशोत्सव बना सकते है जिस में ध्वनि का कम प्रयोग किया जाए | ध्वनि प्रदूषण को कम करने से सहयोग दें | उसी दिन मैंने सोच लिया मैं इसकी रिपोर्ट समाचार पत्र पर करूंगा| मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|
धन्यवाद!
भवदीय,
ईशा शर्मा |