Business Studies, asked by ravirlyadav50041, 1 year ago

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक नहीं है –
(अ) भारतीय स्टेट बैंक
(ब) इण्डियन बैंक
(स) एच.डी.एफ.सी.
(द) पंजाब नेशनल बैंक

Answers

Answered by singlesitaarat31
2

\red {HELLO\:DEAR}

✌️ \huge{ \boxed{ \underline{ \bf \red{ANSWER}}}}]✌️

OPTION:-(C)

\green {VISHU\:PANDAT}

\blue {FOLLOW\:ME}

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब है..

(स) एचडीएफसी बैंक  

Explanation:

एचडीएफसी बैंक सार्वनिक क्षेत्र का बैंक नहीं है। बाकी तीनों बैंक भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सरकारी स्वामित्व वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं।

एच डी एफ सी बैंक निजी क्षेत्र का भारत का एक प्रमुख बैंक है। एच डी एफ सी बैंक की पूरा नाम हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (Housing Development Finance Corporation) है। इस बैंक की स्थापना अगस्त 1994 में मुंबई में हुई थी। एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय मुंबई में है और देश के प्रमुख शहरों में इसकी शाखाएं हैं। इसकी अधिकतर शाखाएं मुंबई व दिल्ली में स्थित हैं। एचडीएफसी बैंक निजी क्षेत्र में भारत का दूसरा सबसे बड़ा है। पहला बैंक आईसीआईसीआई बैंक है।

Similar questions