Science, asked by zkdkt9hf6d, 4 months ago

सार्वजनिक सूचक के संदर्भ में कौन सा कथन सही है:

A) इस सूचक में होता है pH=7

B) यह pH=3 पर नीला रंग दिखाता है

C) यह pH=7 पर रंगहीन दिखाता है

D) यह pH=3 पर नारंगी रंग दिखाता है​

Answers

Answered by Richajha200515
1

d options. is correct

I hope help u

Answered by tiwariakdi
0

Answer:

यह pH=7 पर रंगहीन दिखाता है = उपरोक्त कथन सही हैं, क्योंकि pH=7 ना तो अम्लीय होती हैं ना ही क्षारीय अतः इस मान पर लिटमस पेपर का रंग रंगहीन होता हैं

Explanation

उपरोक्त  प्रश्न में सुधार की जरुरत हैं, सार्वजनिक सूचक के स्थान पर सार्व /सार्विक/सार्वत्रिक सूचक होना चाहिए

आईये जानते हैं की सार्व/सार्विक सूचक होता क्या है:

एक सूचक जो अनेक प्रकार के सूचकों का मिश्रण होता है, उसे सार्वत्रिक सूचक कहते है उदाहरण के लिखे -pH सूचक।

सार्विक सूचक द्वारा हम प्रबल अम्ल और प्रबल क्षार की आयतनमिती में pH में होने वाले परिवर्तन का गहन अध्ययन करते हैं ।

यह माना जाता है कि प्रबल अम्ल एवं प्रबल क्षार विलयन में पूर्णतः वियोजित हो जाते हैं।

उदासीनीकरण के प्रक्रम में अम्ल के H+ आयन, क्षार के OH आयन से मिलकर जल बनाते हैं।

प्रश्न में दिए गए कथन के अनुसार,

A) इस सूचक में होता है pH=7 = इस सूचक में कुल pH =14 होते हैं, अतः, यह कथन गलत हैं

B) यह pH=3 पर नीला रंग दिखाता है- इस सूचक में जब pH=4 .5 से कम होता हैं तब यह लिटमस पेपर जो की नीले का हो अगर तो उसे लाल रंग में बदल देता हैं , अतः उपरोक्त कथन गलत हैं

C) यह pH=7 पर रंगहीन दिखाता है = उपरोक्त कथन सही हैं, क्योंकि pH=7 ना तो अम्लीय होती हैं ना ही क्षारीय अतः इस मान पर लिटमस पेपर का रंग रंगहीन होता हैं

D) यह pH=3 पर नारंगी रंग दिखाता है​, इस सूचक में जब pH=4 .5 से कम होता हैं तब यह लिटमस पेपर जो की नीले का हो अगर तो उसे लाल रंग में बदल देता हैं , अतः उपरोक्त कथन गलत हैं

Similar questions