Hindi, asked by pushpabh14230, 1 year ago

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध नियम के उल्लंघन पर चिंता जताते हुए राज्य के पर्यावरण विभाग के सचिव को पत्र लिखिए !

Answers

Answered by PratikRatna
215

01, पटना

12.11.2018


सेवा में,

मूख्य सचिव

पर्यावरण विभाग, बिहार सरकार


महाशय, धुम्रपान से होने वाले घातक बीमारी से हम सभी अवगत हैं। धुम्रपान करने से कैंसर सहित और भी कई घातक बिमारी का खतरा बढ़ जाता हैं। धुम्रपान न सिर्फ धुम्रपान करनेवाले को रोग्रस्त करता है अपितु जो धुम्रपान करनेवाले के इर्द गिर्द रहते हैं उन्हें भी अपनी चपेट में ले लेता हैं। इस समस्या के समाधान हेतु राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र को धुम्रपान मुक्त बनाने के लिए कानून की व्यवस्था की थी। परन्तु कुछ लोग इस कानून का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान न करनेवाले लोग भी बुरी तरह प्रभावित हो रहें हैं।


अतः आपसे अनुरोध है कि इस कानून को और कठोर बनाए तथा उसे कठोरता से लागू करने की व्यवस्था करें।


धन्यवाद।


आपका विश्वासी

प्रतीक रत्न

पटना 01

बिहार

Answered by Anonymous
35

Seva Main,

Shri Sachiv Mahoday

Paryavaran Vibhag

Nayi Dilli


Mahodaya,

Jaisa ki aap jaante hain ki. dhoomrapan se humare phephde kharab hote hain.Isiliye humein sachet rehna chahiye.Humein dhoomrapan ki buri lat se door rehna chahiye.Per log dhoomrapan ke dwara nuksaan ke baare main jaante hue bhi dhoomrapan karte hain.Logon ko samajhna chahiye ki humara swasthya kewal humari zimmedari hai.Kripya is ore koi this madam uthhayein.


Dhanyawaad

Rashmi Sharma



Similar questions