सार्वजनिक उपक्रमों के कुछ हिस्से को निजी हाथों में बेचना कहलाता है
Answers
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में बेचने को विनिवेश कहा जाता है
Explanation:
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (PSE) के विनिवेश से तात्पर्य निजी / सार्वजनिक क्षेत्र के शेयरों की बिक्री से है। जब सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई के स्वामित्व और नियंत्रण को किसी अन्य इकाई को निजी या सार्वजनिक रूप से स्थानांतरित करने का निर्णय लेती है, तो प्रक्रिया को रणनीतिक विनिवेश कहा जाता है। सरकार अपने उद्यमों को पूरी तरह से निजी क्षेत्र को बेच सकती है या निजी क्षेत्र की कंपनियों या खुले बाजार में इसके द्वारा आयोजित इक्विटी पूंजी के एक हिस्से का विनिवेश कर सकती है।
सार्वजनिक उपक्रमों के कुछ हिस्से को निजी हाथों में बेचना कहलाता है...!
➲ विनिवेश (Disinvestment)
✎... सार्वजनिक उपक्रमों के कुछ हिस्से को निजी हाथों में बेचने की प्रक्रिया ‘विनिवेश’ (Disinvestment) कहलाती है। सार्वजनिक उपक्रमों सरकार की हिस्सेदारी होती है, सरकार सार्वजनिक उपक्रमों का प्रबंध भली-भांति नहीं कर पाती, इसलिए वह इन उपक्रमों से अपनी रकम निकालकर या थोड़ी हिस्सेदारी घटाने का फैसला लेती है, ताकि उसे जरूरत के मुताबिक धन भी मिल जाए, उसकी जिम्मेदारी भी कम हो, और वह अपना ध्यान और धन दूसरी महत्वपूर्ण योजनाओं में लगा सके।
सरकार द्वारा किए जाने वाला विनिवेश का मुख्य देश उस कंपनी के प्रबंधन को बेहतर बनाना होता है। बहुत से सरकारी उपक्रमों में सरकारी कर्मचारियों की ढुलमुल कार्यशैली के कारण वे उपक्रम घाटे का सौदा बन जाते हैं। सरकार विनिवेश द्वारा अपनी रकम निकालकर उस की पूरी या कुछ हिस्सेदारी निजी हाथों में दे देती है। जिससे निजी कंपनियां उसमें बेहतर प्रबंधन कर सकती हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○