* सूर्य के प्रकाश एवं वायु को ईंधन के रूप में उपयोग करने से क्या लाभ हैं?
Answers
Answer:
इस हाइड्रोजन का इस्तेमाल फ्यूल हाइड्रोजन सेल की तरह कार के ईंधन के रूप में किया जा सकता है. हाइड्रोजन और कार्बन मोनोऑक्साइड के मिश्रण को सिनगैस यानी सिथेंसिस गैस कहा जाता है. इसका इस्तेमाल डीजल और मीथेन बनाने में किया जा सकता है.
सिथेंसिस गैस पेड़ पौधे भी छोड़ते हैं. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में पौधे सूर्य की रोशनी की मदद से कार्बन डाईऑक्साइड और जमीन से सोखे पानी को कार्बोहाइड्रेट्स में बदलते हैं.
प्रोटोटाइप सोलर डिवाइस भी इसी क्रिया को दोहराने की कोशिश है. इस मशीन से फिलहाल 19 फीसदी ईंधन बनने की गुंजाइश है. लेकिन कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर सोसिना हैले इस बढ़िया कामयाबी बताती हैं.
वह कहती हैं, ''यह पहला प्रयोग है जिसमे प्रकाश के फोटोन को रिएक्टर में डाला गया और रसायनिक क्रिया सही ढंग से होती चली गई.'' वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुवों में ये मशीनें लगाकर काफी ईंधन हासिल किया जा सकता है.
Explanation: