Environmental Sciences, asked by Sonulangyan, 9 months ago

सूर्य का पृष्ठईय तापमान कितना है।​

Answers

Answered by singhmahesh140
2

Answer:

Hello friend 5,778 K is your answer

Answered by ranijha805
0

Answer:

वैज्ञानिक प्रयोगों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि सूर्य के केंद्र का तापमान अनुमानित 150 लाख डिग्री सेंटीग्रेड है। इसके केंद्र में न्यूक्लियर फ्यूजन की क्रिया होती रहती है, जिसके कारण ऊष्मा उत्पन्न होती है। सूर्य के सतह पर गरूत्वाकर्षण बल के कारण दबाव बना रहता है, जिसके कारण इसकी सतह का तापमान लगभग 6,000 डिग्री सेंटीग्रेड तक बना रहता है।

वैज्ञानिक प्रयोगों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि सूर्य के केंद्र का तापमान अनुमानित 150 लाख डिग्री सेंटीग्रेड है। इसके केंद्र में न्यूक्लियर फ्यूजन की क्रिया होती रहती है, जिसके कारण ऊष्मा उत्पन्न होती है। सूर्य के सतह पर गरूत्वाकर्षण बल के कारण दबाव बना रहता है, जिसके कारण इसकी सतह का तापमान लगभग 6,000 डिग्री सेंटीग्रेड तक बना रहता है।दिल्ली में जब तापमान 40 डिग्री पहुँच जाता है, तो दिल्लीवालों के पसीने छूट जाते हैं। तो फिर सोचिए, यह तापमान उससे डेढ़ हजार गुणा ज्यादा है!! अगर कोई मानव भूल-चूक से वहाँ पहुँच भी गया, तो उसका क्या हश्र होगा, यह सोचकर भी रूह काँप जाती है|

.

Similar questions