*सूर्य की सीधी किरणें विषुवत वृत पर किस दिन पड़ती हैं?*
1️⃣ 21 मार्च
2️⃣ 22 दिसम्बर
3️⃣ 21 जून
4️⃣ 22 सितम्बर
Answers
सही उत्तर है...
➲ 1️⃣ 21 मार्च
⏩ सूर्य की किरणें सीधी किरणें विषुवत वृत्त पर 21 मार्च और 23 सितंबर को सीधी पड़ती हैं। इस अवस्था में पृथ्वी का कोई भी ध्रुव सूर्य की तरफ झुका नहीं होता, इसलिए पृथ्वी के एकदम सीधी अवस्था में होने के कारण विषुवत वृत्त पर सूर्य की सीधी किरणे पड़ती हैं।
इस दिन पूरी पृथ्वी पर रात और दिन बराबर होते हैं और सूर्य की किरणें विषुवत वृत्त पर सीधी पड़ती हैं। इस अवस्था को विषुव अवस्था कहा जाता है। 23 सितंबर को उत्तरी गोलार्ध में शरद ऋतु होती है और दक्षिणी गोलार्ध में वसंत ऋतु होती है, जबकि 21 मार्च को उत्तरी गोलार्ध में वसंत ऋतु तथा दक्षिणी गोलार्ध में शरद ऋतु होती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
HELLO DEAR,
GIVEN:- सूर्य की सीधी किरणें विषुवत वृत पर किस दिन पड़ती हैं?
1️⃣ 21 मार्च
2️⃣ 22 दिसम्बर
3️⃣ 21 जून
4️⃣ 22 सितम्बर
ANSWER:-
सही जवाब है 1️⃣ 21 मार्च और 4️⃣ 23 सितम्बर।
21 मार्च और 23 सितंबर को,हमारी पृथ्वी सूर्य की ओर झुकी हुई है, पूरी पृथ्वी को समान दिन और समान रात का अनुभव होता है, इसे विषुव कहते हैं। इसी दिन हमारे विषुवत वृत्त पर सूर्य की सीधी रेखा पड़ती है।
, इसी दिन दिन और रात दोनों बराबर होता है।
21 जून को सबसे बड़ा दिन होता है
22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन होता है।