Hindi, asked by arunavroy74, 6 months ago

 "सूर्य पूर्व दिशा में उगता है।" क्रिया-पद एवं काल-भेद लिखें​

Answers

Answered by harijansamant
3

Answer:

Kal bhed-bartamaankal

Answered by vikasbarman272
0

"सूर्य पूर्व दिशा में उगता है।" इस वाक्य का क्रिया-पद – उगता है एवं काल-भेद – सामान्य वर्तमान काल

  • इस वाक्य में सूर्य का उगना कार्य का बोध कराता है जिस कारण यह एक क्रियापद होगा l
  • दिया गया वाक्य सार्वभौमिक सत्य है l जो प्रतिदिन होता है, इस कारण यह सामान्य वर्तमान काल माना जाएगा l
  • क्रिया की परिभाषा : ऐसे शब्द जो किसी कार्य के होने का बोध कराते है उसे क्रिया कहते हैं l
  • इसके दो प्रकार सकर्मक क्रिया और अकर्मक क्रिया होते हैं l
  • सामान्य वर्तमान काल की परिभाषा : क्रिया का वह रूप जिससे यह ज्ञात हो कि वाक्य सामान्य रूप से वर्तमान में हो रहा है, तो उस वाक्य को सामान्य वर्तमान काल कहा जाता है l
  • काल के भेद :- वर्तमान काल भूतकाल और भविष्य काल l

For more questions

https://brainly.in/question/18134143

https://brainly.in/question/33355279

#SPJ3

Similar questions