Hindi, asked by abithvandipranthan, 7 months ago

सूर्य पूर्व दिशा से निकलता है वाक्य भेद लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
12

सूर्य पूर्व दिशा से निकलता है, इसका वाक्य भेद इस प्रकार होगा...

सूर्य पूर्व दिशा से निकलता है।

वाक्य भेद  ➲  सरल वाक्य (रचना के आधार पर)

वाक्य भेद  ➲ विधानवाचक वाक्य (अर्थ के आधार पर)

जिस वाक्य में प्रधान और आश्रित उपवाक्य न हो उसे सरल वाक्य कहते हैं। अर्थात जिसका  एक कर्ता, एक क्रिया और एक ही विधेय होता है, वो सरल वाक्य कहलाता है।

विधानवाचक वाक्य में किसी सूचना के दिये जाने या किसी कार्य के सम्पन्न होने का संदेश दिया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I  

(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)  

(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)  

(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)  

https://brainly.in/question/14564112  

निर्देशानुसार वाक्य रूपांतर कीजिए --  

(क) मैंने एक दुबले - पतले व्यक्ति को भीख मांगते देखा I (मिश्र वाक्य)  

(ख) आगे बढ़कर प्रसाद लीजिए I (संयुक्त वाक्य)  

(ग) जो समय पर काम करते हैं, उन्हें पछताना नहीं पड़ता I (सरल वाक्य)

https://brainly.in/question/14566854

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by JoanOfArc1
11

विधानवाचक वाक्य

. . . . . .

Similar questions