सूर्य पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है।convert the sentence into
vismaya adi vachak and prashnavachak
Answers
Explanation:
विस्मयादिबोधक वाक्य की परिभाषा
ऐसे वाक्य जिनमे हमें आश्चर्य, शोक, घृणा, अत्यधिक ख़ुशी, स्तब्धता आदि भावों का बोध हो, ऐसे वाक्य विस्मयादिबोधक वाक्य कहलाते हैं।
इन वाक्यों में जो शब्द विस्मय के होते हैं उनके पीछे (!) विस्मयसूचक चिन्ह लगता है। इस चिन्ह से हम इस वाक्य की पहचान कर सकते हैं।
विस्मयादिबोधक वाक्य के उदाहरण
हे भगवान ! ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है।
ऊपर दिए गए उदारहण में जैसा की आप देख सकते हैं की वक्ता के इस वाक्य से शौक का भाव का बोध हो रहा है। जैसा की हम जानते हैं की जब भी वाक्य में शौक का भाव होता है तो वह विस्मयादिबोधक हो जाता है। अतः यह उदाहरण विस्मयादिबोधक वाक्य के अंतर्गत आएगा।
हाय ! मैं तो लूट गया।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं की यहां वक्ता खुद के लुटने का शौक व्यक्त कर रहा है. जैसा की हम जानते हैं की जब भी वाक्य में शौक का भाव होता है तो वह विस्मयादिबोधक हो जाता है। अतः यह उदाहरण विस्मयादिबोधक वाक्यों के अंतर्गत आएगा।
Answer:
The sun is revolving around the earth