Social Sciences, asked by girlselfish396, 5 months ago

सूर्य परिवार के बारे में आप क्या जानते हैं।



No spamming

Answers

Answered by Anonymous
341

Answer:

सूर्य उनके ग्रह,ग्रहों के उपग्रह,छोटे ग्रह आदि मिलकर एक परिवार बनाते हैं। इसी परिवार को सूर्य परिवार अथवा सौर मंडल कहते हैं। सूर्य इस परिवार के केंद्र में स्थित है। ग्रह अपने-अपने उपग्रहों सहित सूर्य के चारों ओर घूमती रहती है।

Answered by ChoclatyllBoyllAasim
2

Answer:

Question➡️सूर्य परिवार के बारे में आप क्या जानते हैं।

Answer➡️हमारे सूरज और उसके ग्रहीय मण्डल को मिलाकर हमारा सौर मण्डल बनता है। इन पिंडों में आठ ग्रह, उनके 172 ज्ञात उपग्रह, पाँच बौने ग्रह और अरबों छोटे पिंड शामिल हैं। ... सौर मंडल के चार छोटे आंतरिक ग्रह बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल ग्रह जिन्हें स्थलीय ग्रह कहा जाता है, जो मुख्यतया पत्थर और धातु से बने हैं।

Similar questions