Hindi, asked by gayujp2004, 11 months ago

सूर्य
सूर्य चमकता है |
इन दोनों वाक्यों में शब्द और पद कौन- सा है और क्यों ?
say the answer and i will make your answer as the brainliest

Answers

Answered by deekshantsinghal7996
3

Answer:

जो शब्द वाक्य में प्रयुक्त होते हैं उन्हें पद कहते हैं।

दूसरे वाक्य में सूर्य ,चमकता और है पद हैं।

सूर्य संज्ञा है चमकता है क्रिया है।

कृपा brainliest मार्क करें।

आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद।

Answered by sidggoenka
1

Explanation:

सूर्य शब्द हैं।

एक से अधिक वर्णों के मेल से बने सार्थक वर्ण-समूह शब्द कहलाते हैं।

जब कोई शब्द स्वतंत्र न रहकर व्याकरण के नियमों में बँध जाता है, तब वह शब्द ‘पद’ बन जाता है। इस प्रकार वाक्य में प्रयुक्त शब्द ही ‘पद’है। कारक, वचन, लिंग, पुरुष इत्यादि में बँधकर शब्द ‘पद’बन जाता है।

सूर्य चमकता है ।

यहाँ ‘सूर्य','चमकता’आदि शब्द वाक्य में प्रयुक्त होकर ‘पद’में परिवर्तित हो गए हैं।

Similar questions