सूर्यास्त का वर्णन कीजिए
Answers
Answer:
The answer is:
Explanation:
सूर्यास्त इसका अर्थ है डूबना या सूर्य का अस्त होना। सूर्यास्त का समय बहुत ही दिल लुभाने वाला होता है । सूर्यास्त के समय पशु पक्षी अपने अपने घोसलो की ओर जाने लगते है । आकाश में लाल पीले नारंगी रंग के बादल का छा जाते हैं। इस समय सूरज नीचे की ओर आता है और बहुत बड़ा दिखाई देता है |
सूर्यास्त के समय सभी पक्षी घोसलों में जाना प्रारंभ कर देते हैं।
वह दिनभर की थकान को निकालने के लिए तैयार हो जाते हैं। आकाश में लाल, पीले तथा संतरी रंग बिखर जाते हैं।
दूर से अस्त होता सूर्य भगवान के मस्तक के पीछे बने चक्र के समान प्रतीत होता है।
शाम घिर आती है और आकाश सिलेटी रंग का होने लगता है।
सूर्य का आकार बहुत बड़ा दिखाई देने लगता है तथा उसे नंगी आँखों से देखने में परेशानी नहीं होती है।
समुद्र तट पर सूर्यास्त का नज़ारा देखते ही बनता है।
Hope it helps you!!!