Social Sciences, asked by siddhantban646, 1 year ago

सूर्या शिशकुमार कौन है?

Answers

Answered by Anonymous
1

\huge{\mid{\underline{\overline{Aloh!!!}{\mid}}}}

━━━━━━━✦✗✦━━━━━━━━

\huge{\mathfrak{Answer}}

ग्‍लैमर वर्ल्‍ड में आने वाले लोगों के सपने बहुत बड़े-बड़े होते हैं। लेकिन जब कुछ लोगों के ये सपने पूरे नहीं होते, तो वे गलत राह पकड़ लेते हैं। केरल की एक टीवी एक्‍ट्रेस ने भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए शॉर्टकट अपनाया और घर में ही करेंसी नोट छापने शुरू कर दिए। इस एक्‍ट्रेस का नाम है सूर्या शिशकुमार, जिन्‍होंने केरल के टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले कई सीरियल में काम किया है। पुलिस ने सूर्या के घर से नकली नोट बनाने का सामान जब्‍त किया है।

नकली करेंसी नोट छापने के आरोप में पुलिस ने अभिनेत्री सूर्या शिशकुमार, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों अपने घर पर नकली नोट छापती थीं। सूर्या शिशकुमार पूर्व में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए नकली नोट छापने का काम कर रही थीं।

━━━━━━━✦✗✦━━━━━━━━

Similar questions