Hindi, asked by janya1, 1 year ago

सूर्योदय का दृश्य पर अनुच्छेद

Answers

Answered by mantasakasmani
18
सूर्योदय दिन का एक सौंदर्य समय है। सूर्योदय से पहले उठकर उसका दर्शन करें तो मानलो हमारा दिन बन गया। अति सुन्दर दृश्य है।
उस समय सारा आकाश सिन्दूरी रंग से भरा हुवा होता है । ठंड भी रहती है जो उस अनुभव को और भी बढाती है । उसी समय पक्षियाँ भी बाहर निकल कर अपने मीठे स्वरों में आवाज़ देने लगतें हैं ।
सूरज की किरणों में विटामिन डी भी पाई जाती है। कुछ देर सूर्य किरणों के नीचे चलना स्वास्थ्य के लिए अति लाभकारक माना जाता है ।

janya1: thanks a lot
Answered by Quack1224
5

Explanation:

किसी स्थान पर अंधेरी रात बीत जाने के पश्चात जब सूर्य निकलता है तो वह लाल रंग का दिखाई देता है। लाल सूर्य की लालिमा आकाश में स्पष्ट दिखाई देती है। यह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसे देखते ही पंछी चहचहाना शुरू कर देते हैं। उनके चहचहाने से ही अन्य जीवों को सवेरा होने का संकेत मिलता है। हम मनुष्य भी इन पंछियों के चहचहाने से ही समझ जाते हैं कि सवेरा हो चुका है।

सूर्योदय का दृश्य इतना सुन्दर और मनमोहक होता है कि इसे केवल देखते रहने का मन करता है। मनुष्य क्षण भर के लिए अपनी सारी दुख परेशानियां भूल जाता है। सूर्योदय से उसके अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है जिससे मन अत्यंत प्रसन्न हो जाता है।

Similar questions