Hindi, asked by rajatdhimanhp54, 9 months ago

. 'सूर्योदय' में समास बताइए।
(a) द्विगु
(b) द्वन्द्व
(c) अव्ययीभाव
(d) तत्पुरुष​

Answers

Answered by payalkulsh
10

सूर्योदय तत्पुरुष समास है।
जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और समास करने पर विभक्ति का लॉप हो जाए , उसे तत्पुरुष समास कहते हैं
सूर्योदय = सूर्य का उदय
Answered by AnkitaSahni
0

'सूर्योदय' (d) तत्पुरुष​ समास हैं । 'सूर्योदय' का मतलब हैं सूर्य का उदय ।

  • पूर्वपद में कई डिवीजनों के गायब होने से बनने वाले समास को तत्पुरुष समास कहा जाता है।
  • आमतौर पर के, री डिवीजन गायब हो जाता है और परपदा अर्थ प्रबल होता है। दो संबद्ध या संबंधित शब्द हैं।
  • आमतौर पर दोनों शब्द संज्ञा होते हैं। पहला दूसरे के अर्थ को सीमित करता है। तत्पुरुष का अर्थ है उसका रिश्तेदार पुरुष।
  • आमतौर पर तत्पुरुष का नाम उस विभाजन के नाम पर रखा जाता है जिसमें उपसर्ग खो जाता है। तदनुसार तत्पुरुष समास को सात भागों में बांटा गया है।

#SPJ3

Similar questions