Hindi, asked by ishmeetsingh34, 7 months ago

सूर्य उदय होने पर अंधकार दूर हो जाएगा
यह कौन सा अर्थ के आधार पर वाक्य है ​

Answers

Answered by franktheruler
0

सूर्य उदय होने पर अंधकार दूर हो जाएगा , अर्थ के अनुसार यह वाक्य संकेत वाचक वाक्य है

  • संकेत वाचक वाक्य वे वाक्य होते है जिनमें एक बात का होना दूसरी बात पर निर्भर करता है।
  • दिए गए वाक्य में को बातें है एक है सूर्य का उदय होना तथा दूसरा अंधकार का दूर होना। सूर्य के उदय होने पर ही अन्धकार दूर होगा अर्थात अंधकार का दूर होना दूसरे वाक्य पर आश्रित है।

अन्य उदाहरण

  • यदि वर्षा न हुई तो मै बाज़ार जाऊंगी।
  • अगर खेत में चिड़िया आएगी तो दाना खाएगी।
  • अगर मै आऊंगा तो वह चला जाएगा।

#SPJ3

इसी प्रकार के अन्य प्रश्न है -

https://brainly.in/question/24051635

Similar questions