सूर्य उदय का मनोरम दृश्य विषय पर लघु कथा लिखिए
Answers
Answered by
2
Answer:
सूर्योदय प्रकृति के बड़े ही मनोरम दृश्यों में से एक है। सूर्योदय के समय सारा आकाश सिंदूरी रंग का हो जाता है। सूर्य स्वयं स्त्री की बिन्दी के समान लाल आभा लिए हुए होता है। ... अब समय बढ़ने के साथ यह और भी गाढ़ा हो जाता है और सारा आकाश सुनहरे रंग में डूबने लगता है और बस सूर्य आकाश में दिखाई देने लग जाते हैं।
Answered by
5
Explanation:
सूर्य उदय का मनोरम दृश्य विषय पर लघु कथा लिखिए⤵️⤵️
- सूर्योदय प्रकृति के बड़े ही मनोरम दृश्यों में से एक है। सूर्योदय के समय सारा आकाश सिंदूरी रंग का हो जाता है। सूर्य स्वयं स्त्री की बिन्दी के समान लाल आभा लिए हुए होता है। अब समय बढ़ने के साथ यह और भी गाढ़ा हो जाता है और सारा आकाश सुनहरे रंग में डूबने लगता है और बस सूर्य आकाश में दिखाई देने लग जाते हैं।
- सुबह के टाइम हमें सूर्य के दर्शन करने चाहिए इससे हमें काफी लाभ मिलते हैं.आज के जमाने में बहुत कुछ बदल रहा है कहते हैं इंसान बदल रहा है पहले के लोग यहां सुबह जल्दी जागने के महत्व को समझते हुए सुबह जल्दी जा सकते थे लेकिन आजकल के जमाने में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सुबह जल्दी नहीं जागते वह सुबह जागने का महत्व नहीं समझते , वह सूर्य की किरणों का लाभ लेना नहीं जाहते.हमें समझना चाहिए कि सूर्य की किरने हमें विटामिन डी प्रदान करती हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है इसके अलावा सूर्य की पहली किरण हमें काफी तरह से रोग मुक्त कर सकती हैं .
Similar questions