सूर्यवंश रुपी चंद्रमा का कलंक किसे कहा गया है ?
O रामजी को
O विश्वामित्र जी को
O OOO
O भृगु पुत्र को
N
O लक्ष्मण जी को
Answers
Answered by
1
सही विकल्प है...
O लक्ष्मण जी को
✎... सूर्यवंशी रूपी चंद्रमा का कलंक लक्ष्मण को कहा गया है।
सीता स्वयंवर में श्रीराम द्वारा शिवजी धनुष तोड़े जाने पर क्रोधित परशुराम और लक्ष्मण के बीच विवाद होता है तो परशुराम विश्वमित्र से कहते हैं कि...
कौसिक सुनहु मंद यहु बालकु। कुटिल कालबस निज कुल घालकु।
भानु बंस राकेस कलंकू। निपट निरंकुस अबुध असंकू।।
अर्थात हे विश्वामित्र! सुनो, यह उद्दंड बालक मुझे बेहद कुबुद्धि और कुटिल लग रहा है। ये अपनी उद्दंडता से अपने कुल का नाम खराब कर रहा है। मुझे ये बालक सूर्यवंशी रूप चंद्रमा के कलंक के समान प्रतीत हो रहा है, जो अपने कुल की कीर्ति को नष्ट करने मे लगा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions