Hindi, asked by AyaanRahmaniOfficial, 6 months ago

सुरबाला के रुठ जाने पर मनोहर ने उसे किस प्रकार मनाया?

Answers

Answered by shaktisrivastava1234
29

सुरबाला ने रेत की भाड़ के साथ कई भावनाएं ड़ी हुई थी परंतु जब मनोहर ने वह भाड़ तोड़ दिया तो उसकी भावनाएं को ठेस पहुँचा , लेकिन वह मौन रही क्योकि मनोहर उसका परम मित्र था । मनोहर को जब अपने किए पर पछतावा हुआ तो वह रोने लगा और यह देख सुरबाला भी पिघल गई और उसका क्रोध शांत हो गया ।

Answered by Anonymous
2

Answer:

 \huge \bold {\underline{ \color{black}{प्रश्न :-}}}

सुरबाला के रुठ जाने पर मनोहर ने उसे किस प्रकार मनाया?

 \huge \bold{ \underline{ \color{black}{उत्तर :-}}}

सुरबाला भाड़ बना रही थी जिसके साथ वह भावनाओं में विलीन थी लेकिन उसके मित्र मनोहर ने उसको लात मारकर तोड़ दिया जिससे वह अत्यधिक दुखी हो गई । वह क्रोधित हो गई जिससे उसके प्रसन्नता की छटा गायब हो गई परंतु वह मौन खड़ी रही क्योंकि मनोहर उसका परम मित्र है। जब मनोहर को अपने किए पर पछतावा हुआ तब वह रो पड़ा । यह देखकर सुरबाला का दिल पिघल गया और उसने मनोहर को माफ़ कर दिया।

आशा है यह आपकी सहायता करेगा...

Similar questions