"संरचना एवं रासायनिक अभिक्रियाओं के आधार पर बताइए कि इलेक्ट्रॉन न्यून हाइड्राइड के कौन-कौन
से अभिलक्षण होते हैं।"
Answers
संरचना एवं रासायनिक अभिक्रियाओं के आधार पर बताया गया है कि इलेक्ट्रॉन न्यून हाइड्राइड के कौन-कौन से अभिलक्षण होते हैं –
• जो हाइड्राइड यौग के पास सहसंयोजक बंधन बनाने लायक इलेक्ट्रोन उपस्थित नही होता है, उसे इलेक्ट्रोनन्यून हाइड्राइड कहा जाता है। ये हाइड्राइड अपने इलेक्ट्रोन की कमी पूरी करने के लिए प्रकृति में बहुलक अबस्था में पाया जाता है।
• हमे पता है कि जो यौग अभिक्रिया में इलेक्ट्रोनयुग्म ग्रहण कर सकता है, उसे लूइस अम्ल कहा जाता है। इलेक्ट्रोनन्यून हाइड्राइड यौग इलेक्ट्रोन के कमी के कारण लूइस अम्ल की तरह ब्याबहार करता है और लूइस क्षार के साथ जटिल यौग निर्माण करता है।
B_2H_6 (डाई-बोरेन)+ 2NH_3-------> B_2H_62NH_3(डाई-बोरेन के डाईएमोनियेट)
• इलेक्ट्रोनन्यून हाइड्राइड अधिक अभिक्रियाशील होता है और धातु एवं अधातु के साथ अभिक्रिया करता है।
please mark me as brainlest