संरचना के आधार पर हीरा तथा ग्रेफाइट के गुणों में निहित भिन्नता को समझाइए।
Answers
⭐ हीरा क्या होता है ?
➨ हीरा एक रत्न है जो पूरी तरह पारदर्शी होता है इसे रसायन विज्ञान के अनुसार सबसे शुद्ध कार्बन माना गया है . हीरे के सभी कार्बन परमाणु एक दूसरे से चार अलग कार्बन परमाणु द्वारा बंधे होते हैं . कार्बन परमाणु के बाहरी कक्ष में उपस्थित सभी चारों इलेक्ट्रान सह - संयोजी बन्ध में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करते हैं और इसमें एक भी इलेक्ट्रान स्वतंत्र नहीं हो सकता है . इसलिए हीरे को ऊष्मा तथा विधुत का कुचालक भी कहा जाता है . हीरे की खासियत ये है कि इसके सभी कार्बन परमाणु एक दूसरे से बड़ी शक्ति के साथ सह - संयोजी बन्ध बनाते हैं जिसके कारण हीरा बहुत कठोर होता है . इसे सभी प्रकृतिक पदार्थों में सबसे कठोर पदार्थ माना गया है . इसका उपयोग आभूषण बनाने में भी किया जाता है . हीरा केवल पारदर्शी हो ये जरूरी नहीं कभी कभी कुछ अशुद्धियों के कारण इनका रंग नीला , लाल , हरा आदि भी होता है जिसमे हरे रंग का हीरा मिलना काफी कठिन होता है |
⭐ ग्रेफाइट क्या होता है ?
➨ ग्रेफाइट भी कार्बन का ही एक रूप है जो दिखने में काले , भूरे रंग की अधातु के रूप में पाया जाता है . ये ज्यादातर सिंहल , साइबेरिया , अमेरिका के केलिफोर्निया , कोरिया , न्यूजीलैण्ड तथा इटली जैसे देशों में पाया जाता है . ये ऊष्मा और विधुत का सुचालक होता है और इसमें अलग ही तरह की चमक दिखाई देती है . यदि इसके आपेक्षिक घनत्व की बात की जाये तो वो 2.25 है और 7000 C पर जलता है उसके बाद ये C02 में बदल जाता है |
⭐⭐⭐हीरा और ग्रेफाइट में क्या अंतर है ? ⭐⭐⭐
➨
* दोनों ही कार्बन के रूप हैं लेकिन दोनों की संरचना एक दूसरे से भिन्न
* हीरा विद्युत और ऊष्मा का कुचालक होता है जबकि ग्रेफाइट विधुत और ऊष्मा का सुचालक होता है |
* हीरा चमकदार पारदर्शी होता है और यदि इनमे कुछ अशुद्धियाँ होती हैं तो ये नीला , लाल और हरा भी होता है लेकिन ग्रेफाइट भूरा , काला ही होता है |
* हीरा सबसे ठोस पदार्थ है ग्रेफाइट से भी अधिक |
* हीरा में सभी कार्बन परमाणु एक दूसरे से बहुत शक्तिशाली बॉन्ड बनाते हैं जिसके कारन हीरा बहुत मजबूत होता है और ग्रेफाइट के कार्बन परमाणु उतने शक्ति के साथ बॉन्ड नहीं बनाते हैं |
* हीरे में कोई भी इलेक्ट्रॉन स्वतंत्र नहीं होता है जबकि ग्रेफाइट में होता है | जिसके कारण हीरा ऊष्मा और विधुत का कुचालक और ग्रेफाइट ऊष्मा और विधुत का सुचालक होता है |