Hindi, asked by baski6150, 1 year ago

सिरचन को पान का बीड़ा किसने दिया?

Answers

Answered by shishir303
2

सिरचन को पान का बीड़ा मानू दीदी ने दिया था।

सिरचन ‘ठेस’ नामक कहानी का एक प्रमुख पात्र है। वह एक कुशल कारीगर है और मानवीय गुणों से भरपूर है। वह जिस काम को करता है उस काम को प्रेम पूर्वक करता है। वह स्वाभिमानी और सम्मान प्रिय व्यक्ति है, लेकिन गांव के लोग उसके गुणों की कदर नहीं करते और उसको गलत समझते हैं। इसी बात से उस को ठेस लगती थी।

Similar questions