सूरज के बारे मे दस वाक्य
Answers
Answer is
Explanation:
l सूरज हमारे सौरममडल का स्थिर केंद्र है
जिसके चारों तरफ सभी ग्रह घुमते हैं
सूर्य में बहुत ज्यादा गर्मी होती है और अगर इसका पेंसिल की नोक जितना हिस्सा भी धरती पर आ जाए तो व्यक्ति 145 किलोमीटर दुर से ही जलकर मर जाएगा। ... संस्कृत भाषा में सूर्य के 108 नाम है.
Answer:
1. सूरज हमारे सोरमंडल का एक तेजस्वी तारा है जो पृथ्वी के जलवायु और मौसम को कंट्रोल करता है यानि की उसके लिए जिम्मेदार है.
2. यह बात तो सभी को पता है की हमारा ब्रह्मांड कितना बड़ा है और इसमें कई अजब गैलेक्सी मोजूद है और उन्ही गैलेक्सी में मोजूद है हमारा सूरज जो पृथ्वी के सबसे नजदीक में मोजूद है.
3. सूरज कितना तेजस्वी है इस बात का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हो की उसका अन्दर का भाग का तापमान 1,49,99,726 सेल्सियस है वही बाहरी सतह का तापमान 5507 सेल्सियस है.
4. अब यह जानते है की सूरज क्या है? वैज्ञानिको के अनुसार सूर्य एक गैस का गोला है जो 72% hydrogen, 26% Helium और 2% Carbon & Oxygen से बना है.
5. सूर्य हमारी धरती से लगभग 109 गुना बड़ा है.
6. क्या आपको पता है सूरज की रौशनी को धरती पर आने के लिए 8 मिनिट 17 सेकंड का समय लगता है.
7. वैज्ञानिको के अनुसार सुरज की उम्र 4.6 अजब साल है और यह अभी भी करीब 5 अरब साल तक जीवित रहेगा.
8. वैज्ञानिको के मुताबिक जब सूरज अपने अंत समय तक पहोचेगा तब पूरी तरह से लाल हो जाएगा और उसका व्यास कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा ओए बुध और शुक्र ग्रह को सबसे पहेले अपने मुख में समालेगा और इसके बाद बारी आएगी पृथ्वी की पर जब तक सूरज पृथ्वी को निगलेगा तब तक सूरज की रौशनी से पृथ्वी पर का इन्सानों सहित पूरा जीवन नाश हो चूका होगा.
9. सूरज का गुरुत्वाकर्षण इतना शक्तिशाली है की 6 अरब किलोमीटर की दुरी वाले प्लानेट भी इसके गुरुत्वाकर्षण बल के कारन घूम रहे है.
10. इसी हिशाब से अगर कोई भी ग्रह हा चीज सूरज के 22 लाख, 22 हजार किलोमीटर के क्षेत्र में आते है तो सूरज उसको अपनी और खिंच लेता है
add me in brainlist