सूरज निकलने पर क्या- क्या होता है
Answers
सूरज के निकलने पर चिड़िया चाहती है पत्ते डोलते हैं और कलियां मुंह खोलती हैं
प्रातः काल जब सूर्य निकलता है और उसका प्रकाश पृथ्वी पर पड़ता है, तब उसके प्रकाश की ऊर्जा से पृथ्वी पर विभिन्न प्रकार की क्रियाएं होती है। जैसे की चिड़ियों का चहकना, सबेरा होना, वातावरण में गर्माहट आना, पेड़ो की हरियाली के लिए क्लोरोफिल के जरिए उनका भोजन बनाना, आदि।
सूर्य का प्रकाश हमारे जीवन का आधार है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं करी जा सकती। सूर्य के प्रकाश से आज हम बिजली का उत्पादन कर प्रकृति के इस श्रोत का इस्तेमाल कर रहे है और प्रदूषण से लड़ने की कोशिश कर रहे है। सूर्य का प्रकाश दिन के उगने की निशानी है जो हमे हमारे कार्यों को करने की प्रेरणा देता है। यदि सूर्य नही उगेगा तो हमेशा अंधेरा रहेगा और दुनिया में जीवन की इच्छा खतम हो जायेगी।
इस प्रकार सूर्य निकालना हर तरह से एक वरदान है इस धरती के लिए और इसके वातावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए सूर्य का निकालना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सूर्य के निकलने के विषय में और जानिए
https://brainly.in/question/47621036
https://brainly.in/question/48564596
#SPJ2