सूरजमुखी का समास विग्रह
Answers
सूरजमुखी का समास विग्रह...
सूरजमुखी ⦂ सूरज के समान मुख है जिसका
समास भेद ⦂ कर्मधारण्य समास
⏩ कर्मधारय समास में पहला पद विशेषण का कार्य करता है तथा दूसरा पद उसका विशेष्य होता है अर्थात पहला पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय होता है। ऊपर दिये गये शब्द में पहला पद एक विशेषण का कार्य कर रहा है, और दूसरा पद विशेष्य है, इसलिये यहाँ पर ‘कर्मधारण्य समास’ होगा।
‘समास’ की परिभाषा के अनुसार दो शब्दों के मिलाकर एक संक्षिप्त रूप देखकर एक नये स्वतंत्र शब्द की निर्माण किया जाता है तो इस मेल को ‘समास’ कहते हैं।
समास के छः भेद होते हैं...
⑴अव्ययीभाव समास
⑵ तत्पुरुष समास
⑶ कर्मधारण्य समास
⑷ द्विगु समास
⑸ द्वंद्व समास
⑹ बहुव्रीहि समास
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
रोमानी आकर्षण (समास विग्रह कर समास का नाम लिखो)
https://brainly.in/question/44814864
देखा - सुना शब्द में कौन सा समास है
https://brainly.in/question/47301866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○