Hindi, asked by ahambrahmasami7, 9 days ago

सूरजमुखी का समास विग्रह

if you don't know the answer then just leave it please.​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सूरजमुखी का समास विग्रह इस प्रकार होगा।

सूरज मुखी : सूरज के समान मुख

सूरजमुखी में कर्मधारण्य समास होगा।

व्याख्या :  

कर्मधारण्य समास में उत्तर पद अर्थात दूसरा पद प्रधान होता है, तथा पूर्वपद अर्थात पहला पद एक विशेषण होता है। दोनों पदों में उपमेय-उपमान अथवा विषेषण-विषेष्य का सम्बन्ध होता है।

इस पद में सूरज मुख के लिये विशेषण है, अतः यहाँ कर्मधारण्य समास होगा।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10803921

Granth ka Desh nirvasit Sajjan ka samas vigrah karte hue samas ka naam batao

Similar questions