Hindi, asked by mehak852, 11 months ago

सुरक्षित ड्राइविंग शिविर पर विज्ञापन तैयार कीजिए

Answers

Answered by bhatiamona
21

सुरक्षित ड्राइविंग पर एक विज्ञापन

सुरक्षित चलिये, सुरक्षित रहिए

आपके जीवन की सुरक्षा आपके हाथ में ही है।

यातायात के नियमों के अनुसार सुरक्षित ड्राइविंग कीजिये।

हमेशा अपनी बायीं लेन में ही चलें, यदि आप दोपहिया वाहन पर हैं, तो हमेशा हेलमेट पहने। यदि आप चौपहिया वाहन पर हैं, तो हमेशा सीट बेल्ट बाँधकर गाड़ी चलायें।

तय स्पीड सीमा से अधिक स्पीड पर गाड़ी न चलायें, जल्दबाजी न करें। किसी वाहन को गलत ओवरटेक न करें।

याद रखिये कोई घर पर आपका इंतजार कर रहा है, असुरक्षित ड्राइविंग कर अपने जीवन को खतरे में मत डालिये।

यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी|

Answered by PravinRatta
13

सुरक्षित ड्राइविंग शिविर पर विज्ञापन निम्नलिखित प्रकार से लिखें

विज्ञापन

24 जनवरी, 2020

सुरक्षित ड्राइविंग शिविर

आप सभी नागरिकों तथा विशेष रूप से सभी चालकों को इस विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आपके शहर में सुरक्षित ड्राइविंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन शहर के नेहरू मैदान में होगा। इस शिविर में यातायात संबधी नियम के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इस शिविर में ट्रैफिक पुलिस के बड़े अधिकारी भी रहेंगे।

हम सभी रोड पर चलते हैं तथा आय दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं इसलिए हम सभी को सावधानी से सड़क पर ड्राइविंग करनी चाहिए।

अतः आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा इस शिविर में आएं ताकि आप यातायात नियमों के बारे में जान सकें था खुद को एक सजग चालक बना सकें।

Similar questions