Political Science, asked by AmbiliDileep4696, 11 months ago

सुरक्षित वातावरण को बनाए रखने में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व की विवेचना कीजिए ?

Answers

Answered by Gargishuklab
0

सुरक्षित वातावरण को बनाए रखने में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व की विवेचना

सुरक्षित वातावरण को बनाए रखने में विज्ञान एवं  प्राद्यौगिकी  का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। विज्ञान ही वह शाखा है जिसमे इतनी छमता है जो हर काम को सुगम बना सकती है। कचरा प्रबंधन , दूषित जल शोधन ,प्रदुषण नियंत्रण , हरित और सौर ऊर्जा के उपयोग सहित विज्ञानं और प्राद्यौगिकी  बहुत से अच्छे अच्छे उदाहरण है।  

सरकार लाखों  के रुपयों के प्रोजेक्ट लती है जो इसी छेत्र  में कार्य करती है। नदियों में जलकुम्भी के निस्तारण के लिए बनाई गई मशीन , कचरे को इकठ्ठा करने और फेकने के लिए बानी गई मोबाइल डिवाइस , डबल डोर  डस्टबिन ,राख से ब्रिक्स बनाने की मशीन , बायो टॉयलेट यह सब मशीन विज्ञान द्वारा निर्मित है।

Similar questions