सुरसा ने हनुमान की परीक्षा क्यों ली
Answers
Answered by
2
सुरसा ने हनुमान की परीक्षा क्यों ली?
उत्तर : सुरसा नागमाता थी| सुरसा ने हनुमान की परीक्षा इसलिए ली क्योंकि वह जानना चाहती थी कि वह हनुमान जी जो काम करने जा रहे है , वह कर पाएँगे की नहीं |
जब हनुमान जी सीता जी की खोज करने के लिए जा रहे थे , तब समुद्र पर करते हुए सुरसा ने हनुमान जी का रास्ता रोका , उन्हें खा जाने के लिए कहा| हनुमान ही ने समझदारी से काम लिया और अपना शरीर बढ़ाते गए| बाद में अपना शरीर छोटा कर लिया और उनके मुहँ से प्रवेश करके बहार निकल गए| यह देखकर सुरसा ने उनकी समझदारी की प्रशंसा की और उन्हें उनकी आगे की यात्रा की शुभ कामना की|
Similar questions