Hindi, asked by pragatikumbhar2008, 1 month ago

सुरसतिया के दोनों लड़के सूरत गए कमाने। गेहूँ के खेतों में लेकिन गिल्ली लगीं घमाने।
plz give explanation in hindi for this stanza....

Answers

Answered by franktheruler
0

सुरसतिया के दोनों लड़के सूरत गए कमाने। गेहूँ के खेतों में लेकिन गिल्ली लगीं घमाने।

व्याख्या कीजिए

संदर्भ : प्रस्तुत पंक्तियां " गांव - शहर " कविता से ली गई है। इस कविता के कवि है प्रदीप शुक्ल जी।

प्रसंग : इस कविता के माध्यम से कवि प्रदीप शुक्ल ने गांव तथा शहर में अंतर बताने का प्रयास किया है। आजकल गांव से लोग काम करने शहर जा रहे है तथा गांव में खेती करने को कोई तैयार नहीं है।

व्याख्या :

कवि बताते है कि सरस्वती के दोनों बेटे गांव से सूरत शहर में नौकरी करने गए है। सरस्वती के खेत में अब गिलहरी धूप खाने बैठी है , अब उसके खेतों में कोई नहीं उसका कारण है कि उसके दोनों बच्चे शहर गए है तथा खेत ऐसे ही पड़े है। इन खेतों में किसी ने न जमीन जोती है तथा न ही बोवाई की है।

#SPJ1

Similar questions