सूरत आँखों में फिरना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
Answers
Answer:
Like me please
Explanation:
Good morning
Answer:
अर्थ- बराबर याद आना।
Explanation:
प्रयोग - मुँह-अँधेरे पलकें जो खुल पड़ी तो अतीत की जाने कितनी तस्वीरें लगीं आँखों में फिरने ।
(राजा राधिका प्रसाद सिंह)
मुहावरा एक ऐसा वाक्य होता है जो वाक्य की रचना करने पर अपना एक अलग अर्थ या विशेष अर्थ प्रकट करता है इनका प्रयोग करने से भाषा,आकर्षक, प्रभावपूर्ण तथा रोचक बन जाती है।
मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना’ या ‘आदी होना’। इस प्रकार मुहावरा शब्द अपने–आप में स्वयं मुहावरा है, क्योंकि यह अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करता है। वाक्यांश शब्द से स्पष्ट है कि मुहावरा संक्षिप्त होता है, परन्तु अपने इस संक्षिप्त रूप में ही किसी बड़े विचार या भाव को प्रकट करता है।
उदाहरणार्थ एक मुहावरा है– ‘काठ का उल्लू’। इसका अर्थ यह नहीं कि लकड़ी का उल्लू बना दिया गया है, अपितु इससे यह अर्थ निकलता है कि जो उल्लू (मूर्ख) काठ का है, वह हमारे किस काम का, उसमें सजीवता तो है ही नहीं। इस प्रकार हम इसका अर्थ लेते हैं– ‘महामूर्ख’ से।
सूरत आँखों में फिरना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
https://brainly.in/question/15462044
Muhavare in hindi with meaning and sentence
https://brainly.in/question/8042449
#SPJ2