सूरदास के बाल-वर्णन की विशेषताएँ बताइए।
please answer fast
don't spam
Answers
Answered by
15
Answer:
महाकवि सूरदास बाल मनोविज्ञान के महान पंडित थे। बाल मनोविज्ञान के अद्भुत ज्ञान ने वात्सल्य रस के वर्णन में उनकी बहुत सहायता की है। वास्तव में वात्सल्य रस का इतना सजीव ,सरस एवं स्वाभाविक वर्णन हिंदी में कोई कवि नहीं कर सका है। ... कृष्ण के रूप सौंदर्य पर कवि मुग्ध है|
Answered by
4
सूरदास के बाल रूप की विशेताएँ बताइए।
श्रीकृष्ण के बाल रूप की विशेषताएँ.
- सूरदास ने श्रीकृष्ण के बाल रूप का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया है। उनके काव्य में बाल सौंदर्य बोध के प्रति अनोखा वर्णन मिलता है।
- श्रीकृष्ण ने अपने बाल लीलाओं के माध्यम से जिस तरह की मनोवृत्तियां दर्शायीं। उन उन सभी बाल लीलाओं का सूरदास नें चतुराई और सुंदरता से वर्णन किया है। श्रीकृष्ण के प्रति यशोदा मैया का प्रेम-स्नेह हो अथवा यशोदा मैया का कृष्ण के प्रति प्रेम-स्ने हो।
- श्रीकृष्ण द्वारा घर में छुप छुप कर माखन चोरी करना और अपने सखाओं के साथ खाते समय पकड़े जाने पर बड़े भोलेपन से सफाई देने का वर्णन अद्भुत है।
- अपनी चोटी छोटी होने पर माता यशोदा से ताने उलाहने करना श्रीकृष्ण की बाल सुलभ चेष्टा को प्रकट करता है।
Similar questions