Hindi, asked by abhishekkumar4555, 2 months ago

सूरदास के पदों की सबसे बड़ी विशेषता है गोपियों की'वाग्विदग्धता' । आपने ऐसे और चरित्रों के बारे में पढ़ा या सुना होगा जिन्होंने अपने वाक्चातुर्य के आधार पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई; जैसे - बीरबल, तेनालीराम, गोपालभाॅंड, मुद्रा नसीरूद्दीन आदि। अपने किसी मनपसंद चरित्र के कुछ किस्से संकलित कर एक अलबम तैयार करें|​

Answers

Answered by yajur8706
5

Answer:

Ajp Abdul kalam

Explanation:

SEARCH FOR THIS

Answered by franktheruler
4

मेरा मनपसंद चरित्र बीरबल है बीरबल के कुछ संकलित किस्से इस प्रकार है

किस्सा 1.

किस्सा 1.राज्य के कौवों की गिनती

एक दिन बादशाह अकबर बीरबल के साथ बगीचे में टहल रहे थे, उन्होंने बीरबल से पूछा कि हमारे राज्य में कितने कौवे है? इस पर बीरबल ने जवाब दिया अस्सी हजार नौ सौ इकहत्तर कौवे है। बादशाह ने कहा कि यदि अधिक हुए तो? बीरबल ने कहा कि दूसरे राज्य से आए होंगे। फिर बादशाह ने कहा कि यदि काम हुए तो ? बीरबल ने कहा कि हमारे राज्य के कौवे दूसरे राज्यों में गए होंगे। बीरबल की बुद्धिमत्ता पर बादशाह मुस्कुराए।

किस्सा 2.

बीरबल और अंगूठी चोर

एक बार बादशाह की अंगूठी खो गई जो उनके पिता ने दी थी। बादशाह इससे बहुत दुखी थे। उन्होंने बीरबल से कहा कि वो अंगूठी चोर का पर लगाए। बीरबल ने कहा कि चोर दरबार में ही है, उसने कहा कि जिसकी दाढ़ी में तिनका होगा वो चोर है। सभी दरबारी खड़े थे , एक दरबारी ने अपनी दाढ़ी को हाथ लगाया। इस तरह चोर पकड़ा गया , बादशाह ने बीरबल से पूछा कि तुम्हे कैसे लाता चला कि यही चोर है? तब बीरबल ने कहा कि चोर हमेशा डरा हुआ होता है।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/6013790

https://brainly.in/question/6417038

Similar questions