Hindi, asked by hardikoneman, 6 months ago

सूरदास के पद के शिल्प सौंदर्य पर प्रकाश डालिए 10th class​

Answers

Answered by anitasingh30052
9

सूरदास के पदों का शिल्प-सौंदर्य:

सूरदास के पदों में गोपियों के श्री कृष्ण के प्रति अनन्य प्रेम की ओर संकेत किया गया है। उनका प्रेम एकनिष्ठ और सुदृढ़ है, जिसे वे कदापि नहीं छोड़ सकती। इस पद में कवि ने तत्सम, तद्भव शब्दावली युक्त साहित्यिक बृज भाषा का प्रयोग किया है। भाषा माधुर्य गुण युक्त सरल, सहज, मार्मिक है । वार्तालाप एवं तर्क शैली से भाषा में रोचकता उत्पन्न हुई है। पद छंद का प्रयोग सफलता पूर्ण किया गया है। संपूर्ण पद में गेयता एवं संगीतात्मकता का गुण विद्यमान है।

hope it will help you....

Similar questions